भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे, 50 हजार किमी लंबी सड़कें सुधरेंगी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपीडब्ल्यूडी ने सड़कों के गड्ढे भरने (पैच रिपेयर) का काम युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया है। दिवाली से पहले 50 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। इस पर कुल 400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वहीं, प्रदेश में दुर्गा पूजा मार्ग 22 सितंबर से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत करीब 1.22 लाख सड़कें हैं, जिनकी कुल लंबाई 2.70 लाख किमी है। इस बार प्रदेश में बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है। इससे सड़कों की दशा भी खराब हुई है। विभिन्न मंडलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, करीब 50 हजार किमी सड़कों में गड्ढे हैं। इन्हें पैच रिपेयर करके ठीक किया जाएगा।

जिन मार्गों पर दुर्गा पूजा के लिए पांडाल लगने हैं, उन्हें अगले 10-12 दिन में गड्ढामुक्त करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। शेष मार्गों को भी 20 अक्तूबर से पहले सुधारा जाएगा। यहां बता दें कि पिछले साल पैच रिपेयर के मद में 340 करोड़ खर्च किए गए थे।