दरोगा भर्ती परीक्षा आज से
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के 15 जिलों में आज यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा होगी। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों व सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए STF की स्पेशल टीम और साइबर सेल को अलर्ट किया गया है। सभी 98 परीक्षा केंद्रों पर STF रहेगी। 12 नवंबर से दो दिसंबर (तीन चरण) तक परीक्षा होनी है। दरोगा नागरिक पुलिस (पुरुष और महिला), पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर, पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9583 पदों के लिए 12.37 लाख अभ्यर्थी दरोगा भर्ती ऑन-लाइन परीक्षा देंगे। डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा सेंटर पर केंद्र अधीक्षक ही मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा।

डेढ़ घंटे पहले सेंटर पर होगा पहुंचना
पुलिस दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा प्रतिदिन तीन पालियों में होगी। जो सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। हर परीक्षा केंद्र में एक डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है। जिसकी निगरानी में केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा का आयोजन कराएंगे।