आज न भरा बिजली बिल तो लगेगा ब्याज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अगर आप चाहते हैं कि बिजली विभाग आपसे अधिभार ना ले तो आपको आज ही बिजली का बिल जमा कर देना चाहिए। ब्याज रहित बिजली बिल जमा करने का आज अंतिम मौका है। शासन ने 1 जून से 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की थी। अब तक 70000 प्रयाग वासियों ने इस योजना का लाभ लिया है। अभी भी करीब साढे चार लाख ऐसे लोग हैं जिन्होंने बिल नहीं जमा किया है। विभाग ने चारों सर्किलों में कुल 535000 लोगों को एकमुश्त समाधान योजना में शामिल किया था।
योजना के तहत एक लाख से कम के बकायेदारों को 6 किस्तों में और इससे अधिक के बकायेदारों को 12 किस्तों में बकाया बिजली बिल जमा करने की छूट दी थी। इसके लिए 30 जून अंतिम तिथि घोषित की गई है। बिजली विभाग में इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल 2022 तक पिछले बकाए के ब्याज का शत प्रतिशत छूट देने की घोषणा की गई है।