क्या अब घर मे सुरक्षित नहीं महिलायें
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ बुधवार की रात नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में बदमाशों में सरिया से सिर पर हमला कर मां-बेटी की हत्या कर दी। घर में रखा कीमती सामान भी गायब है। आशंका है कि लूटपाट के दौरान हत्या की गई। वारदात की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई। एसपी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
हाजीपुर गांव निवासी जमील वाहन चालक है। वह बुधवार को वाहन लेकर कहीं बुकिंग गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी सफीकुल निशा और बेटी खुशी ही थी। देर रात उसके घर में घुसे बदमाशों ने मां बेटी की हत्या कर दी । सिर पर गहरी चोट लगने के कारण दोनों की मौत हुई है। सुबह घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची।
कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्टल पर पहुंचे। वहां अभी तहकीकात की जा रही है। एसपी ने कहा कि घटना गंभीर है, हम जांच कर रहे हैं। ठोस कार्रवाई की जाएगी। दोहरा हत्याकांड हुआ है। लूट हुई है या नहीं, इसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही सुराग लगा लिया जाएगा।