उत्तर प्रदेशलखनऊ
कोरोना खतरा बरकरार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : शहर में कोराना संक्रमण का प्रकोप घट रहा है। मगर, चपेट में आए मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को कोरोना के 20 नए मरीज पाए गए।
शहर के 14 इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। इसमें रायबरेली रोड , गोमती नगर , इंदिरा नगर , जानकीपुरम, हजरतगंज , तालकटोरा , अलीगंज , विकास नगर , आशियाना , महानगर , मडियांव, चिनहट , सरोजिनी नगर , चौक में सबसे ज्यादा मरीज मिले। मंगलवार को मरीजों की संख्या महीनों बाद 186 रही। वहीं छह मौतें चिंताजनक बनी हुई हैं। इसके अलावा लखनऊ में बुधवार सुबह 20 नए मरीज पाए गए हैं। यह मरीज इंदिरा नगर, गोमती नगर, रायबरेली रोड, चौक व महानगर के हैं। वर्तमान में 2100 रोगी होमआइसोलेशन में हैं।