उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में कड़ी सुरक्षा के निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश सरकार ने 17 जून शुक्रवार यानी जुमे की नमाज के लिए सभी जिलों में सतर्कता बरतते हुए कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। 10 जून को प्रयागराज, सहारनपुर, हाथरस सहित कई जिलों में हुई ह‍िंसा के बाद सरकार इस बार और भी अधिक सतर्क हो गई है। संवेदनशील जिलों के लिए 130 कंपनी पीएसी व 10 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स का बंदोबस्त किया गया है।

यूपी के कानपुर से तीन जून को जुमे की नमाज के बाद शुरु हुई ह‍िंंसा ने दस जून तक प्रदेश के कई शहरों को अपनी जद में ले ल‍िया था।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों और पूजा स्थलों पर रणनीतिक रूप से पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस अधिकारी शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मौलवियों और अन्य समूह के नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि 10 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जुमे की नमाज के बाद ह‍िंसा भड़की थी। इस मामले में अब तक नौ जिलों में 13 एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button