उत्तर प्रदेशराज्य
अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अराजकता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त हैं। टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में उन्होंने शासन के अधिकारियों को इन सभी अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय टीम के साथ प्रदेश में विकास कार्य तथा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाडऩे के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करें। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। इस दौरान यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीडऩ न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे।