उत्तर प्रदेशराज्य

आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस अड्डे पर विशेष इंतजाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :परिवहन निगम ने राजधानी में खासतौर पर शुक्रवार एवं शनिवार को घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा केलिए विशेष इंतजाम किया है। इसके लिए आलमबाग, कैसरबाग, व कमता (अवध) अड्डे पर 300 से अधिक  साधारण एवं एसी बसों का अतिरिक्त रूप से चलेंगी। ये बसें 50 सवारी के बैठते ही चल देंगी। इस संबंध में सभी चालकों एवं परिचालकों को निर्देश दे दिए गये हैं। इस निर्देश का यदि कोई चालक व परिचालक उल्लंघन करता तो सवारी संबंधित बस अड्डे के अधिकारी के मोबाइल नंबर पर समस्या बता सकता है।

     यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार व शनिवार को आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस अड्डे पर विशेष इंतजाम 

बस अड्डे पर यात्रियों को बस में सवार बैठने से पहले के तापमान की जांच की जा रही है। इसके साथ बस की रवानगी से पहले पूरी तरह सैनिटाइज भी किया जा रहा है।

दिल्ली से यात्रियों को लेकर आज चलेंगी
लखनऊ से 60 साधारण एवं एसी बसों को बृहस्पतिवार शाम दिल्ली रवाना किया गया है। इनमें बहुत सी ऐसी बसें थी जिनमें पर्याप्त यात्री भी नहीं थे। मगर, शुक्रवार एवं शनिवार को दिल्ली से निकलने वाले यात्रियों को लेकर ये बसें लखनऊ सहित पूर्वांचल को नान स्टाप बनकर चलेंगी।

अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई
यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र पर कार्रवाई करने केे आदेश दिए गये हैं। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) वीके सोनकिया ने प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और यात्री कर अधिकारी को बस स्टेशन परिसर के एक किमी के दायरे में खड़ी होने वाली अवैध डग्गामार बसों व टैक्सियों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button