छात्रवृत्ति घोटाले में ED ने किया गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल में तीन आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी व रवि प्रकाश गुप्ता को कोर्ट ने ईडी को पांच दिन की रिमांड पर सौंप दिया है।ईडी अधिकारियों ने बताया कि इनसे घोटाले को लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। ईडी की गिरफ्त में बुधवार को आए आरोपितों ने हाइजिया ग्रुप आफ कालेज में दाखिला दिखाकर पोस्ट छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया। इसके लिए तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के फर्जी बैंक खाते खोलकर करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा किया।
अयोग्य और कम उम्र के बच्चों को भी विद्यार्थी बना दिया था। छात्रवृत्ति पाने वालों में सात से 12 वर्ष तक के बच्चों के अलावा 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग भी शामिल थे। इनके बैंक खातों में आए पैसों को निकाल लिया गया था। इनके दाखिले एमबीए, बीबीए, पीजीडीबीएम व पीजीडीसीए जैसे कोर्सों में दिखाए गए थे। जांच में पता चला कि बहुत से बच्चों व लोगों को इसके बारे में जानकारी भी नहीं थी कि उनके दाखिले करवा कर छात्रवृत्ति भी ली जा रही है।