उत्तर प्रदेशराज्य
कैसरबाग में मिले सबसे ज्यादा मरीज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में कोरोना के केस धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। बुधवार को 32 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। यह मरीज लखनऊ के 10 इलाकों के हैं। सबसे अधिक मरीज कैसरबाग इलाके में पाए गए हैं।
कैसरबाग में जहां 10 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं इंदिरानगर इलाके में छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों का दायरा बढ़ गया है। इससे स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ गई है। चिनहट, रेड क्रास, सरोजनीनगर में तीन-तीन लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि एनके रोड और सिल्वर जुबली में दो-दो लोग पाजिटिव आए हैं।