कुएं से निकल रही जहरीली गैस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लालगंज तहसील के जोगापुर गांव स्थित एक कुएं से जहरीली गैस निकलते देख ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। पूरा दिन तो ग्रामीण इसको लेकर केवल चर्चा ही करते रहे, लेकिन रात में युवाओं ने सबमर्सिबल पंप चला कर कुएं में पानी भरा जिससे गैस निकलनी बंद हुई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जोगापुर गांव निवासी शैलेंद्र त्रिवेदी लंबे समय से सपरिवार हैदराबाद में रहते हैं। उनके घर के सामने चहारदीवारी के भीतर पक्का कुआं स्थित है जो सालों से सूखा पड़ा है।
रविवार को दिन में ग्रामीणों ने कुंए से हल्का धुआं व बदबू महसूस की, जिस पर ग्रामीणों ने माना कि किसी ने शरारत करते हुए कूड़ा या कपड़ा जलाकर कुएं में फेंक दिया है जिसके चलते उसी का धुंआ व बदबू बाहर आ रही है। सोमवार की शाम तक जब यह दुर्गंध तेज हुई तो कुछ ग्रामीण वहां देखने पहुंचे, जिस पर पता चला कि कुएं से जहरीली गैस निकल रही है।