रेलिंग तोड़ रेत में गिरा ट्रैक्टर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में तरबूज बेचकर घर लौटते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गंगापुल की रेलिंग तोड़ते हुए रेती में जा गिरा। हादसे में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे शव को बाहर निकाला गया।
कानपुर के बिल्हौर थाना के रहीमपुर गुरधरा गांव निवासी किसान अनिल (35) अपने खेत से तरबूज लादकर बांगरमऊ मंडी बेचने आया था। तरबूज बिक्री के बाद वह खाली ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे घर जा रहा था। नानामऊ गंगा पुल पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गंगापुल की रेलिंग तोड़ता हुआ बीच गंगा रेती में जा गिरा। जिससे ट्रैक्टर के चारों पहिया ऊपर हो गए व ट्रैक्टर का ऊपरी हिस्सा बालू में धंस गया। सीट पर बैठा चालक अनिल भी दब गया।मौके पर ही तड़पकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत बाद शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।