उत्तर प्रदेशराज्य

 पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, यूपी में लुढ़का दो डिग्री पारा

स्वतंत्रदेश,लखनऊजैसे-जैसे सर्दी अपने चरम की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर ठिठुरन की तस्वीरें उभर रही हैं। घरों में कंबल में लिपटे बच्चे, रजाई में छुपे बुजुर्ग और बाहर जलते टायरों की रोशनी में गरमाहट तलाशते लोग।

यह नजारे सर्दी के असल हालात को बयान करते हैं।ठंडी हवाओं के साथ आई गलन ने कंपकंपी बढ़ा दी है। लोग शाम होते-होते घरों में दुबक जा रहे हैं। वहीं फुटपाथों और रेलवे प्लेटफार्मों पर सोने वालों के लिए रात बिताना किसी लड़ाई से कम नहीं बनाया है। वह ठिठुरते हुए उम्मीदों का अलाव जलाए हुए है।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, और सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रातें बिताने वालों के पास ठंड से बचाव के नाम पर केवल चादर, फटी-पुरानी रजाई और कभी-कभार अलाव का सहारा है। कई लोग कागज, पन्नी और पुराने टायर जलाकर खुद को गरम रखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, ये उपाय अस्थायी हैं और ठंडी हवाओं के सामने बेअसर साबित हो रहे हैं।गुरुवार और शुक्रवार के बीच अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम होकर 7.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे दिन और रात दोनों ठंडे रहे।दिन में भी ठंडी हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी, जिससे लोगों को राहत नहीं मिली।खुले आसमान के नीचे रहने वाले गरीब और बेघर लोगों के लिए यह मौसम किसी चुनौती से कम नहीं है।

Related Articles

Back to top button