उत्तर प्रदेशराज्य

नगर निगम हुआ पेपरलेस

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ नगर निगम ने अब डिजिटल इंडिया का जिम्मा अपने ऊपर उठाया है। इस अद्भुत कदम के चलते जल्द ही नगर निगम पेपरलेस हो जाएगा। कहने का अर्थ यह है कि अधिकारियों के आदेश निर्देश डिजिटली जारी होंगे। साथ ही साथ फाइलें भी डिजिटल हो जाएंगी और सिविल कार्यों के एस्टीमेट भी डिजिटल बनेंगे। नगर आयुक्त ने इसके लिए प्रयास शुरू किया है।

लखनऊ नगर निगम अपने प्रोजेक्ट और फाइलिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एफएपीएमएस सॉफ्टवेयर सिस्टम से काम करने जा रहा है। 

साथ ही साथ, नवाबों के शहर में आम जनमानस को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए लखनऊ नगर निगम द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसमें नाले-नालियों की नियमित साफ-सफाई, समुचित मार्ग व्यवस्था, हरियाली और पार्क का विकास और अनुरक्षण, मार्ग प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था कराना नगर निगम का सर्वोच्च दायित्व है। इस हेतु दिनांक 31 मई से 2 जून तक शहर में तीन दिवसीय विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button