पुरानी रंजिश में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई में शराब के नशे में हुए विवाद में साथी ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। गांव में खलबली मच गई। सीओ हरियावां ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मामला बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। ग्राम शाहबादपुर निवासी बुद्धपाल उर्फ नन्हू मजदूरी करता था। स्वजन ने बताया कि गांव निवासी संजय से पुरानी रंजिश चल रही है। मंगलवार की शाम को संजय ने शराब के नशे में बुद्धपाल को गाली-गलौज करने लगा। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा, तभी संजय ने बुद्धपाल पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद वह खून से लथपथ जमीन पर गिर गया। शोरगुल सुनकर स्वजन और आसपास के लोग एकत्र हो गए। सभी लोगों के आने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। स्वजन उसे घायलावस्था में लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली। कोतवाल राजकरन शर्मा ने बताया कि हत्यारोपित संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।