लखनऊ की अमित शाह की सहकारिता रैली में काशी की होगी भागीदारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊआगामी फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में लखनऊ में सहकारिता प्रकोष्ठ की बड़ी रैली होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए काशी क्षेत्र सभी समितियों और प्रकोष्ठ के भाजपा कार्यकर्ता जाएंगे।सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी ब्रज बहादुर ने इस संबंध में सोमवार को रोहनिया कार्यालय में बैठक की। कहा कि पिछली सरकारों में सहकारिता विभाग को व्यक्तिगत खजाना समझा जाता था। कहा कि जब से अमित शाह ने सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभाली है तब से अच्छे कार्य हो रहे हैं।
विभाग के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में अधिक से अधिक जनमानस और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन सहकारिता के क्षेत्रीय संयोजक राकेश सिंह अलगु ने किया।
इस दौरान काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल समेत आलोक सिंह, सर्वजेश सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, शिवमोहन मौर्य, डीसीएफ के चेयरमैन अजय पांडेय व प्रेम सिंह लल्ले आदि शामिल रहे।