उत्तर प्रदेशराज्य
लोकबंधु अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ का प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी लखनऊ स्थित लोकबंधु राजनरायन अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ काम छोड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि तीन महीने से नर्सिंग स्टॉफ को सैलरी नहीं मिली है। वंशिका कंपनी की तरफ से अस्पताल में वार्ड बॉय और नर्सिंग स्टॉफ लगाए गए हैं। वे 21 अगस्त से कर्मचारी अपनी पीड़ा को लेकर अस्पताल प्रशासन से गुहार लगा रहे थे।
लेकिन अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से निकलने का फरमान जारी कर दिया। इससे कर्मचारियों में गुस्सा और बढ़ गया है। कर्मचारी अस्पताल कैंपस के बाहर मेन गेट पर जमीन पर बैठक नारेबाजी और मांग पूरी किए जाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।