उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी सरकार की कमाई का बड़ा हिस्सा इस पर होगा खर्च

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 6,15,518.97 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। राज्य सरकार की आमदनी का बड़ा हिस्सा राज्य कर्मचारियों के वेतन, सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन और लिए गए कर्ज के ब्याज की अदायगी पर खर्च होता है।

गुरुवार को पेश किये गए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में सरकार की कुल राजस्व प्राप्तियों का 55.4 प्रतिशत हिस्सा वेतन, पेंशन और ब्याज की अदायगी पर खर्च होने का अनुमान है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन पर 1,53,569.66 करोड़ रुपये, पेंशन पर 77,077.75 करोड़ रुपये और ब्याज की अदायगी पर 45,987 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।राजस्व प्राप्तियों के जरिये सरकार ने 4,99,212.71 करोड़ रुपये जुटाने की मंशा जताई है। इस हिसाब से कुल राजस्व प्राप्तियों में वेतन, पेंशन और ब्याज की अदायगी की हिस्सेदारी 55.4 प्रतिशत है। वहीं कुल राजस्व व्यय के अनुपात में यह 60.7 प्रतिशत है। 2022-23 में सरकार का कुल राजस्व व्यय 4,56,089 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button