उत्तर प्रदेशराज्य
वाकर पर सफाई देखने पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:74 वर्ष की उम्र में महापौर संयुक्ता भाटिया का जज्बा देखते बनता है। पैर में फ्रैक्चर और प्लास्टर चढ़ा होने के बाद भी महापौर वाकर के सहारे नालों की सफाई देखने पहुंच गईं। 19 मई को महापौर के पैर में फ्रैक्चर में हो गया और कल ही प्लास्टर चढ़ा है।
महानगर की विज्ञान पुरी कालोनी पहुंचीं तो निवासी वंदना गुप्ता ने नाले की सफाई ठीक से न होने की शिकायत की। निवासी निशीथ कपूर ने भी नाली चोक होने एवं सफाई कराने के लिए कई बार शिकायत करने उपरांत भी कोई काम न होने की जानकारी दी।