गलत बयानबाजी पर हिंदूवादी संगठन सड़कों पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी के खिलाफ शुक्रवार को हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए। भाजपा को छोड़ कर अन्य पार्टियों के नेताओं ने अब तक जो कुछ भी बोलै है उसके खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला बड़े चौराहे पर फूंका। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के बीच पुतले को आग के हवाले करते हुए अन्य पार्टियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ज्ञानवापी मामले में अन्य पार्टियों के नेताओं की अमर्यादित और भड़काऊ बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ आज सुबह 11 बजे से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे थे। देखते ही देखते दोपहर एक बजे तक बजे चौराहे पर जाम की स्थिति बनने लगी। बड़े चौराहे पर बने भारत माता प्रतिमा स्थल बड़े चौराहे पर एक सभा हुई जिसमें बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने कहा कि, कुछ पार्टियों के नेता गलत बयानबाजी कर हिंदू समाज की भावनाओं से खेलने का काम कर रहे है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।