उत्तर प्रदेशराज्य

युवक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश के सुलतानपुर में गुरुवार रात युवक ने घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मां बरामदे में पहुंची तो बेटे को खून से लथपथ देख सन्‍न रह गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की। शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सुलतानपुर के कूरेभार थानाक्षेत्र के मझवारा गांव का मामला। घर के बरामदे में पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।

 

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। घर पर ही उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुदकुशी कर लिया। रिवॉल्वर को कब्जे में लिया गया है। परिवारजन की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button