उत्तर प्रदेशराज्य

कैंट सीट से ये चल रहे आगे

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दो महीने की लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को लखनऊ के नतीजे आ रहे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हो गई है। एक या दो घंटे में मतगणना के रुझान मिलने लगेंगे। जिला निर्वाचन का यह फार्मूला हर बार यह तय करता है कि राजधानी की 9 विधान सभा सीटों में कहां के नतीजे पहले आएंगे। इस लिहाज से लखनऊ मध्य विधान सभा के नतीजे सबसे पहले और सरोजनी नगर के सबसे आखिर में आएंगे। मध्य विधान सभा सीट के लिए 26 राउंड काउंटिंग होगी। इसके बाद लखनऊ कैंट के नतीजे आएंगे। 

सीटेंBJPSPBSPकांग्रेस
कैंटब्रजेश पाठक (आगे)राजू गांधीअनिल पांडेयदिलीप्रीत सिंह
पूर्वआशुतोष टंडन (आगे)अनुरा भदौरियाआशीष कुमार सिन्हापंकज तिवारी
उत्तरडा. नीजर बोरापूजा शुक्लामो.सरवर मलिकअज्जू श्रीवास्तव
मध्यरजनीश गुप्तारविदास मल्होत्रा (आगे)आशीष श्रीवास्तवसदफ जाफर
पश्चिमअंजनी श्रीवास्तवअरमान खानकायम रजा खानशबाना सिद्दकी
बीकेटीयोगेश शुक्लागाेमती यादवसलाउददीन सिद्दीकीलल्लन कुमार
सरोजनीनगरराजेश्वर सिंहअभिषेक मिश्रमोहम्मद जलीस खानरुद्र दमन सिंह
मोहनलालगंजअमरेश कुमारसुशीला सरोज (आगे)देवेंद्र कुमार पासीममता चौधरी
मलिहाबादजया देवी (आगे)सोनू कनौजियाजगदीश रावतइंदल रावत

बैलेट पेपर से लखनऊ में 1552 नौ विधानसभा में पड़े वोट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ जिले में पोस्टल बैलेट से दो दिन में 1552 बुजुर्ग और पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसएबिलिटी) वोटरों ने मतदान किया। टीम के घर पहुंचने के बावजूद 167 लोग मतदान नहीं कर सके। जिले की नौ विधानसभाओं से 1719 लोगों ने पोस्टल बैलट से मतदान के लिए पंजीकरण करवाया था। इनमें 80 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग वोटर व दिव्यांग वोटर शामिल थे। इनसे मतदान करवाने के लिए 77 टीमें गठित की गई थीं। शनिवार और रविवार को टीमों ने घर-घर जाकर पोस्टल बैलट से मतदान करवाया।

Related Articles

Back to top button