उत्तर प्रदेशराज्य
महिंद्रा शोरूम में लगी भीषण आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में महिंद्रा शोरूम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर दमकल कर्मी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हैं।
जिले के देहात कोतवाली के भरुहना स्थित महिंद्रा के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। आग से लगभग 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।