उत्तर प्रदेशराज्य

 महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है । पेट्रोल डीजल और सीएनजी और पीएनजी के साथ ही एलपीजी गैस में के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने घरों की रसोई में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रूपये और महंगा कर दिया। 

 लखनऊ में शुक्रवार की देर रात तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम में इजाफा कर दिया है। 

इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है। अब घरेलू सिलेंडर लखनऊ में 1037.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपए थी। इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए थी। हांलाकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कुछ राहत दी है। व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

यह रहे सिलिंडर के दाम

  • 14.2 किलो- 1037.50 रूपये
  • 5 किलो- 380.50 रूपये
  • 19 किलो- 2448 रूपये

रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से लोगों की जेब खाली हो रही है। शुक्रवार की रात गैस कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाने का एलान कर दिया। लखनऊ में अब 14.2 किग्रा का सिलिंडर 103.50 रुपये में मिलेगा। इसी तरह व्यवसायिक सिलिंडर जो अब तक 2458 रुपये में मिल रहा था अब वह 2448 रुपये में मिलेगा। इसी तरह पांच किलोग्राम वाला सिलिंडर भी 380.50 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button