उत्तर प्रदेशराज्य

हर तरफ माहौल भक्तिमय

 स्वतंत्रदेश लखनऊ:पूरे उत्तर प्रदेश में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सभी शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। आधी रात से कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाना शुरू किया, जो मंगलवार सुबह तक जारी रहा। शिव मंदिरों पर आधी रात से ही कांवड़ियों की कतार लग थीकाशी विश्‍वनाथ मंदिर परिसर में सुबह से आस्‍था का अनवरत क्रम शुरू हुआ तो दिन चढ़ते ही भीड़ का कोई ओर छोर नहीं बचा। सुबह गर्भगृह में बाबा विश्‍वनाथ का विशेष श्रृंगार कर परंपराओं का निर्वहन किया गया। विभिन्‍न श्रृंगार की सामग्रियों से बाबा की झांकी सजी तो आस्‍थावानों ने भी बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। दूर दरज से आए आस्‍थावानों ने सुबह से ही बाबा दरबार में पहुंचकर शीश झुकाया और बाबा का प्रसाद लेकर मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया।

बम भोले के जयकारों के गूंज उठे शिवालय

लखनऊ में आदिगंगा मां गोमती के पावन जल से भरे 21 मंगल कलशों से मनकामेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर बाबा का भव्य श्रंगार भी देखते ही बना।लखनऊ में महाशिवरात्रि पर मोहान रोड स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर नए रूप में नजर आ रहा है। कहा जाता है कि भोलेनाथ ने जब भस्मासुर को वरदान दिया था और वह भगवान शंकर पर ही वरदान आजमाना चाहता था तो भगवान यहीं आए थे। यहां आकर उन्हें बुद्धि आई थी और उसे नाचने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button