उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्रेयांश ने बढ़ाया लखनऊ का मान

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :देशभर के आइआइटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित हुई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। हर बार की तरह इस बार भी जेईई एडवांस में राजधानी के मेधावियों का दबदबा कायम रहा। शहर के कृष्णा नगर निवासी श्रेयांश सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 424 हासिल कर शहर का मान बढ़ाया। अभी तक की जानकारी के अनुसार श्रेयांश सिंह टिकट टॉपर हैं। इसी क्रम में शहर के शाश्वत गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 603, अमृतेश शर्मा ने 738, सुहानी बाजपेई 1713, नंदिनी दारूका ने 1990 रैंक हासिल की।

लखनऊ के शाश्वत गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 603 अमृतेश शर्मा ने 738 सुहानी बाजपेई 1713 नंदिनी दारूका ने 1990 रैंक हासिल की।

जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 424 हासिल करने वाले शहर के कृष्णानगर निवासी श्रेयांश सिंह आइआइटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करने वाले इतिहास कहते हैं कि पढ़ाई को तनाव के रूप में खुद पर कभी हावी न होने दें। जितनी देर मन करें उतनी देर ही पढ़ाई करें। पढ़ाई में बेहतर एकाग्रता के लिए शारीरिक व्यायाम अथवा खेलकूद भी बेहद जरूरी है। सीएमएस कानपुर रोड के छात्र रहे श्रेयांश सिंह ने इंटरमीडिएट में 94.5% अंक हासिल किए थे। प्रियांश के पिता सुधीर कुमार केन डेवलपमेंट अथॉरिटी लखीमपुर के सचिव और मां शिखा ग्रहणी हैं।

Related Articles

Back to top button