नौकरी लगवाने को दिए थे लाखों रुपये, मांगने पर पीटा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरकारी नौकरी के नाम पर एक महिला से लूट का मामला सामने आया है। सरकारी नौकरी लगवाने के लिए महिला ने लाखों रुपये दिए थे। लेकिन न तो सकरकारी नौकरी ही लगी और न ही महिला को रुपये मिले। महिला ने जब इसका विरोध करते हुए युवक से रुपये मांगे तो उसने महिला की जमकर पीटाई कर दी और उसे भगा दिया। महिला ने पुलिस थाने में ठगी की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र निवासी पवित्रा देवी बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गई। उन्होंने बताया कि सोफी पुर निवासी व्यक्ति से उनकी काफी समय से जान पहचान थी। उसने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर तकरीबन तीन लाख रुपये ले लिए। काफी समय बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रुपये वापस मांगे। पहले तो आरोपित आजकल करता रहा। मंगलवार को वह आरोपित कार्यालय पर पहुंच गई। उन्होंने नौकरी लगवाने या फिर पैसे लौटाने की बात कही। इस पर आरोपित ने उनकी पिटाई कर दी।