उत्तर प्रदेशराज्य
निखिल मदान बनाए गए कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस ने सोमवार को सोनीपत नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मेयर व वार्ड पार्षद पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। युवा कांग्रेस नेता निखिल मदान को कांग्रेस ने मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। निखिल मदान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र हुड्डा की पसंद माने जाते हैं।
बताया जा रहा है कि निखिल मदान मेयर पद के लिए पिछले एक साल से चुनावी तैयारी में लगे थे। इस दौरान उन्होंने लगातार क्षेत्र का दौरा कर लोगों के सुख-दुख में शामिल होने के अलावा विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई जो कि उनकी टिकट का आधार बना।