उत्तर प्रदेशराज्य

कमजोर इम्युनिटी वाले लिए कोरोना संक्रमण का खतरा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :गोरखपुर में कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों पर फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना की तीसरी लहर में कमजोर इम्युनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) वाले लोगों में संक्रमण का खतरा ज्यादा हो सकता है। इसके मद्देनजर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है। विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले 90 फीसदी लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो गई है। लिहाजा, संक्रमण का खतरा ज्यादा है। अगस्त-सितंबर तक तीसरी लहर आ सकती है। अब जरूरत सतर्कता बरतने की है।

तीसरी लहर अगस्त और सितंबर में आने की बात कही जा रही है। गैर राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। 

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बाद तीन माह तक शरीर में हर्ड इम्युनिटी बनी रहती है। इसके बाद इम्युनिटी का असर कम हो जाता है। कमजोर इम्युनिटी में ही कोरोना वायरस घातक होता है।

 

Related Articles

Back to top button