कोहरे ने दी दस्तक, मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा
स्वतंत्रदेश , लखनऊनम हवा, बादलों की आवाजाही और अब बारिश के बाद कोहरे ने दस्तक दे दी है। मौसम में इस बदलाव का असर सेहत पर भी पड़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश और कफ की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं। मंगलवार को जिला, मंडलीय और शास्त्री अस्पताल के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की संख्या ज्यादा देखने को मिली। दीपावली के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है। ऐसे में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
इस समय मौसमी बीमारी वाले मरीज बढ़े हैं। बुजुर्गों को सांस लेने में समस्या हो रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार वाले बच्चे भी आ रहे हैं। सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। – डॉ. दिग्विजय सिंह, सीएमएस, दीनदयाल अस्पताल
ठंड का मौसम बच्चों के लिए खतरनाक होता है। गर्म कपड़े पहनने, बिना चिकित्सक सलाह दवा न देने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। – डॉ.सीपी गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ, मंडलीय अस्पताल
एक नजर में आंकडा
अस्पताल मरीज मौसमी बीमारी
दीनदयाल अस्पताल 1000 मरीज 300 से 400 मरीज
मंडलीय अस्पताल 1100 मरीज 400 से 450 मरीज
शास्त्री अस्पताल 900 मरीज 250 से 300 मरीज
(सप्ताह भर पहले तक मौसमी बीमारियों वाले मरीजों की तुलना में 50 से 100 मरीज बढ़े हैं।)
दो दिसंबर तक बूंदाबांदी के आसार, बढ़ेगी ठंड
मंगलवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की दस्तक के बाद अब ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मंगलवार को दिन में हल्की धूप के बाद दिन भर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। दो दिसंबर तक नम हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है।