उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस की दबिश के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के ठाकुरगंज स्थित रस्तोगीनगर में जन्मदिन मनाने के दौरान तलवार से केक काटकर फायरिंग करने के मामले में पुलिस की दबिश के बाद अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वहीं, गिरफ्तार आरोपित ऋषभ और आशीष को पुलिस ने जेल भेज दिया।

लखनऊ के रस्तोगीनगर में तलवार से केक काटकर फायरिंग का मामला। संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दे रहीं ताबड़तोड़ दबिश।

क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए की थी फायरिंग

रस्तोगीनगर निवासी आशीष और ऋषभ ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी। यह दावा एसीपी चौक आइपी सिंह का है। उन्होंने बताया कि ऋषभ और उसके साथी प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। हाथ में पिस्टल होने के कारण स्थानीय लोग डर गए और वह अपने घरों में जाकर बैठ गए।

घर छोड़कर फरार आरोपित, बंद किया मोबाइल

मामले के अन्य आरोपित अंकित सिंह, आकाश सिंह और आकाश राठौर पुलिस की दबिश के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गुरुवार देर रात उनके घर भी दबिश दी थी। यह लोग फरार हो गए और इन्होंने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं। पुलिस की टीमें अब फरार आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बर्थ-डे पार्टी के दौरान कुछ युवक कार पर केक रखकर तलवार से काट रहे थे। इस दौरान गिरफ्तार आरोपित हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था।

Related Articles

Back to top button