अब CM योगी उतरेंगे फील्ड में
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:छह मई से सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए खुद सीएम मंडलों का दौरा करेंगे। यूपी में 18 मंडल हैं और सीएम सभी मंडलों में जाएंगे। सीएम का सबसे पहला दौरा राम नगरी अयोध्या का होगा। प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेकर वह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
7 मई को सीएम योगी झांसी मंडल के दौरे पर रहेंगे। अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही हर मंडल में सीएम अपने समीक्षा बैठक के दौरान गेहूं खरीद की प्रगति रिपोर्ट भी देखेंगे।
जमीनी हकीकत का जायजा लेने फील्ड में उतरेंगे
यूपी में सरकार की वापसी के साथ ही सीएम योगी ने अपना एजेंडा तय कर लिया है। लखनऊ में सभी विभागों के मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रोड-मैप तैयार किया है। अब सीएम अधिकारियों के बताए विकास कार्यों की हकीकत जमीन पर उतर कर देखेंगे। उसी मंडल में अधिकारियों से वहां होने वाले नए विकास के कार्यों पर चर्चा करेंगे। जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। सरकार को जनता के बीच तक पहुंचाने के लिए सीएम ने इससे पहले अपने मंत्रियों को मंडलीय दौरे पर भेजा था।