रेकॉर्डतोड़ गर्मी ,45 डिग्री पार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:23 साल बाद यानी सन 1999 के बाद शुक्रवार को सीजन में पहली बार राजधानी का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। साथ ही दिन भर चली लू से मौसम बेहद गर्म रहा। प्रदेश के बांदा में 47 डिग्री जबकि और कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, एक मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है। इससे एक मई को पूर्वी प्रदेश और दो मई से पांच मई तक प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश से असम होते पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्रों में चलने वाली गर्त हवाओं और पूर्वी प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में चलने वाले चक्रवाती तूफानों के कारण तीन मई तक प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों में धूल भरे तूफान और लू के चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।