उत्तर प्रदेशराज्य

24 घंटे के भीतर  दोबारा लगी आग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को आग लग गई।एकेडमिक ब्लॉक के चौथे फ्लोर में फॉल सीलिंग से अचानक लगी आग को फैलते टाइम नही लगा। इस बीच कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बिल्डिंग के कॉरिडोर में धुंए का गुबार फैल गया। राहत की बात यह रही किमौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया है। संस्थान प्रशासन की माने तो आग से कोई हताहत नही हुआ है। हालांकि 24 घंटे के भीतर आग की दूसरी घटना से परिसर में ऑफर तफरी भरा माहौल जरूर देखा गया। इससे पहले रविवार शाम को लोहिया संस्थान के ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग में भी आग लग चुकी है।

आग की लपटों में घिरी लोहिया संस्थान का एकेडमिक बिल्डिंग

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. ए जैन ने बताया कि सोमवार को अचानक से एकेडमिक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस बीच संस्थान के सक्रिय इलेक्ट्रिकल और फायर सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। राहत की बात यह रही कि दस मिनट के भीतर ही फायर एक्सटिंग्विशर यानी अग्नि शमन उपकरणों से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

Related Articles

Back to top button