उत्तर प्रदेशराज्य

दलालों का अड्डा बना KGMU

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:KGMU में भर्ती अपने बच्चे की जिंदगी बचाने के लिये भागदौड़ कर रहे पिता को खून दिलाने का झांसा देकर एक दलाल ने 25 हजार रुपए हड़प लिये। घटना बीते 22 अक्टूबर की हैं। 20 हजार नगद और पांच हजार रुपए गूगल-पे के जरिए जमा करा लिये। दलाल आधे घंटे में खून लाने की बात कहकर वहां से चला गया।

इस बीच बच्चे का पिता खून के लिए उसकी राह देखता रहा। काफी देर बाद भी जब वह नहीं आया तो बदहवास पिता ने उसकी तलाश शुरू की। दलाल नहीं मिला, इधर रुपए भी नहीं थे। मजबूर पिता बेटे के लिए खून का इंतजाम नहीं कर सका और बच्चे की मौत हो गई। रोते बिलखते परिजन बच्चे का शव लेकर बहराइच चला गए। वहां अंतिम संस्कार करने के करीब दो महीने बाद लखनऊ आकर FIR दर्ज कराई हैं।चौक इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्र ने बताया कि सोमवार को गूगल पे से जिस खाते में रुपए भेजे गये हैं, उसका ब्योरा निकलवाकर पता लगाया जायेगा। बहराइच के रुपईडीहा गवरखा निवासी 25 साल के माल्हेराम के मुताबिक उनके बेटे का KGMU में इलाज चल रहा था। बीते 22 अक्तूबर को डॉक्टरों ने खून चढ़ाने को कहा। अस्पताल में मुनीर हुसैन नाम का व्यक्ति मिला। उसने 25 हजार में खून दिलाने की बात कही थी।

Related Articles

Back to top button