टिप्पणी करने पर दर्ज हुआ मुकदमा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आजमगढ़ जिले के जिला अस्पताल में कार्यरत दो डॉक्टरों के विरूद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन दोनों डॉक्टरों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस से भाजपा के नेता अमित कुमार राय ने की थी। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अस्पताल कैंपस में डॉक्टर चन्द्रहास व सीएमएस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के नेताओं पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसे हमने अपने फोन में रिकार्ड भी किया था।
पुलिस ने की पुष्टि
वहीं भाजपा नेता द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की पुष्टि करते हुए कोतवाली के इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने मुकदमा लिखे जाने की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में धारा 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना में आरोप सही पाए जाएंगे तो आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि आजमगढ़ जिले के जिला अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पूर्व भी कई बार डॉक्टर आपस में लड़ते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हुआ था।