उत्तर प्रदेशराज्य

एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के संडीला में मंगलवार को एंटीकरप्शन टीम ने एक लेखपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। भाइयों के बीच जमीन के विवाद में नाप के नाम पर रुपये मांगे थे। टीम ने संडीला कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। बुधवार को उसे लखनऊ न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हरदोई संडीला कोतवाली क्षेत्र के लुमामऊ में तैनात है लेखपाल।

दरअसल, तहसील क्षेत्र के ग्राम लुमामऊ निवासी गुरुचरण पुत्र गयारी ने बताया कि पैतृक भूमि का भाइयों में विवाद था, जिसकी नाप कराने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को भूमि नापने का आदेश किया था, जिसके बाद लेखपाल राकेश कुमार अस्थाना निवासी कुसिया थाना मल्लावां से संपर्क किया तो उन्होंने भूमि की नाम के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। वह पहले से परेशान था, लाख मिन्नत करने के बाद भी लेखपाल बिना रुपयों के नाम को तैयार नहीं हुआ।

गुरुचरण ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचकर एंटीकरप्शन कार्यालय में प्रार्थाना पत्र दिया। लेखपाल ने मंगलवार को रुपये देने के लिए बुलाया था। एंटीकरप्शन के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को टीम संडीला पहुंची और अपना जाल बिछा दिया। लेखपाल गुरुचरण से रुपये लेने के लिए तहसील गेट पर आया और जैसे ही उसने रुपये हाथ में पकड़े पहले से लगी टीम ने उसे पकड़ लिया। कोतवाल एसके शुक्ला ने बताया कि टीम ने एफआइआर दर्ज कराई है। बुधवार को लखनऊ कोर्ट में पेश कर लेखपाल को लखनऊ जेल भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button