जुबिली कॉलेज में तीन अक्टूबर को होगी परीक्षा
स्वतंत्रदेश, लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा का केंद्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज को बनाया गया है। यहां तीन अक्टूबर को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। केंद्र व्यवस्थापक को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश दिए गया है। परीक्षा में 220 छात्र शामिल होंगे। इसमें 10वीं के 36 और इंटर के 184 विद्यार्थी हैं। किसी भी बच्चे की परीक्षा न छूटे ऐसी योजना बनाई गई है। इसके लिए खांसी-जुकाम, बुखार और कोविड-19 के संदिग्ध छात्र-छात्राओं को अगल कक्ष में बैठाए जाने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के एक दिन पूर्व पूरे परिसर का और कक्षों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।
बिना मास्क के आने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा मास्क गेट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों के कहा गया है कि वह सुरक्षा के दृष्टिगत मास्क लगाकर आएं इसके साथ ही छोटी सैनिटाइजर की बोतल भी ले लें। इसके साथ ही प्रवेश द्वार और कक्ष में सैनिटाइजर रखा जाएगा। शौचालय में डिटॉल, सैनिटाइजर और साबुन रखा जाएगा। चूने का छिड़काव होगा। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। बाहर से किसी भी अनजान व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही विद्यार्थियों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।