उत्तर प्रदेशराज्य
आज से थम जाएगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का शोर मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। कल राजनीतिक दल खासकर भाजपा व सपा अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे। दूसरे चरण में 38 जिलों के 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें 1.92 करोड़ मतदाता कुल 39,146 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मतदान 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान चार मई को हो चुका है। दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ व मीरजापुर मंडल में मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर, बांदा व चित्रकूट में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे।