उत्तर प्रदेशराज्य

कुलसचिव ने जारी किए दिशा-निर्देश

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस समय स्नातक, परास्नातक की परीक्षाएं भी चल रही हैं। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने परिसर सहित सभी कालेजों को छात्र-छात्राओं के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। यह भी कहा है कि प्रत्येक द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाए।

लखनऊ में पिछले तीन दिनों में कोरोना के नए 188 मामले सामने आए हैं। प्रदेश का आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए शासन ने दो दिन पहले गाइड लाइन जारी की थी। अब लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह ने -विश्वविद्यालय, एवं महाविद्यालय में सभी शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंध के साथ निर्देश जारी किए हैं। 

इनका रखना होगा ध्यान

  • लवि एवं महाविद्यालय में छात्रों को मास्क अनिवार्य किया जाए
  • शारीरिक दूरी के साथ सैनेटाइजर की व्यवस्था
  • खुले स्थानों पर एक समय में एक ग्राउंड की क्षमता के 50 फीसद तक व्यक्तियों को मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी, सेनेटाइजर का उपयोग
  • प्रत्येक प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना 

Related Articles

Back to top button