पांच थानों की पुलिस को चकमा देकर भागे गोवंश तस्कर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी के पांच थानों की अत्याधुनिक पुलिस को शुक्रवार तड़के चकमा गोवंश तस्कर भाग निकलें। हालांकि, पुलिस ने तस्करों के ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक से 29 सांड़ और एक गाय बरामद की है। पुलिस का दावा है कि तस्कर सांड़ और गायों को ट्रक में भरकर वध करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक नंबर के आधार पर चालक/मालिक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
आलमबाग से पीआरवी के जवानों ने किया था पीछा, कंट्रोल रूम को दी थी सूचना
शुक्रवार तड़के गश्त के दौरान आलमबाग में पीआरवी जवानों ने संदिग्ध ट्रक को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पीआरवी जवानों ने गाड़ी के रूट के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद कंट्रोल रूम से कैंट, गौतमपल्ली, गोमतीनगर, विभूतिखंड और चिनहट थाने को संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया। उक्त थानों की पुलिस अलर्ट हुई पर शातिर तस्कर पुलिस को चमका देकर रूट से आगे निकल गए। सभी थाने के पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर संदिग्ध ट्रक को पकड़ने के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है।
चिनहट पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
मैसेज मिलते ही चिनहट थाने के दारोगा संदीप मिश्रा और अन्य पुलिस कर्मी घेराबंदी करने को खड़े हो गए। ट्रक दिखा तो पुलिस कर्मियों ने दौड़कर चौतरफा उसे घेर लिया। पुलिस को देखकर संदिग्ध ट्रक के चालक ने रफ्तार पहले धीमी की इसके बाद बढ़ा दी। जिससे पुलिस कर्मी चकरा गए। यह देख फिर तस्कर चालक ने ट्रक की रफ्तार धीमी की और ट्रक से कूदकर भाग निकलें। इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि चालक समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। ट्रक रामपुर का है।