गुरुवार को 68 दिन का टूटा रिकॉर्ड
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की नई लहर का खतरा मंडरा रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में तीसरी लहर के बाद 68 दिन में सर्वाधिक संक्रमित पाएं गए है। राज्य में महज 25 दिन के भीतर पॉजिटिव केस 2500% तक बढ़ गए है। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में रिपोर्ट हुए है। दिल्ली से सटे इन दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण की अटूट चेन बरकरार है। अकेले इन 2 जिलों में 1100 से ज्यादा एक्टिव केस है। वही प्रदेश में कुल सक्रिय केस की संख्या 1 हजार 742 तक पहुंच गई है।
25 फरवरी के बाद गुरुवार को मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
गुरुवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में प्रदेश में 361 नए संक्रमण के मामले सामने आएं है। इस दौरान 255 लोग रिकवर भी हुए है पर महज 92 हजार 47 सैंपल की जांच की गई। गौतमबुद्ध नगर में 167 और गाजियाबाद में 107 संक्रमित पाएं गए है। वही लखनऊ में 15, वाराणसी में 10 और आगरा में 9 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए। इसके अलावा मेरठ में 6 और कानपुर व ललितपुर में 5 – 5 केस रिपोर्ट हुए।
एक दिन में 92 हजार 47 सैंपल की हुई जांच
गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक दिन में 92 हजार 47 सैंपल की जांच हुई। सीएम के आदेश के बाद भी रोजाना में डेढ़ लाख टेस्टिंग का टारगेट अभी दूर नजर आ रहा है। सरकारी आकंड़ों की माने तो प्रदेश में अब तक 11 करोड़ 17 लाख 86 हजार 390 सैंपल की जांच की जा चुकी है। वही अब तक 20 लाख 50 हजार 443 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके है।