उत्तर प्रदेशराज्य
KG से लेकर PG तक पढ़ें सभी बेटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:IIT रुड़की के 175वें स्थापना वर्ष के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहां कि देश की सभी बेटियों को KG से लेकर PG तक पढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले 10 से 15 सालों में महिलाएं हर मामलों में पुरुषों से आगे जा सकती हैं। बस जरूरत है तो उन्हें पढ़ाई के समुचित अवसर देने की।
उन्होंने कहां कि पीएम कहते हैं समाज में 50 फीसदी महिला शक्ति देश के विकास में काम नहीं आएगी, तो विकास नहीं हो सकता। यही कारण है कि अब एक भी बेटी ऐसी नहीं होनी चाहिए, जो KG से लेकर PG तक अपनी पढ़ाई न पूरी कर सके। उन्होंने बाल विवाह पर भी पूरी तरह से रोक लगने की बात कही और दहेज प्रथा को खुद के संकल्प से हटाने पर जोर दिया।