उत्तर प्रदेशराज्य
भाजपा ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ में एक महिला ने शुक्रवार दोपहर भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। घटना उस वक्त की है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला प्रदेश कार्यालय में प्रवेश कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने समय रहते उसको पकड़ लिया, जिससे वह माचिस नहीं जला सकी।

महिला के मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह के प्रयास की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मी महिला को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल ले गए। महिला ने बताया कि उसने आत्मदाह का प्रयास इसलिए किया क्योंकि गोसाईगंज पुलिस ने बेटे को फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया था। उसकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।