उत्तर प्रदेशराज्य

सहायक लेखाकार के पदों पर नौकरी का मौका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सहायक लेखाकार के 469 पदों सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 541 पदों पर उत्तराखंड के बेरोजगारों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के अंतर्गत इन पदों को लेकर शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की। इच्छुक अभ्यर्थी 26 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायक लेखाकार के 469 पदों सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 541 पदों पर उत्तराखंड के बेरोजगारों को नौकरी का अवसर मिलने जा रहा है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 469 पद के अलावा सहायक समीक्षा अधिकारी का एक, लेखाकार के नौ, सहायक लेखाकार/कैशियर का एक, लेखा परीक्षा के 57 व कार्यालय सहायक तृतीय के चार पदों के लिए 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

किसी भी आवदेन पत्र को भरने से पहले अभ्यर्थियों को अपना ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना अनिवार्य है। आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर को भी अधिकृत किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ssssc.uk.gov.in पर रिक्त पदों के विवरण व अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  परीक्षा की तिथि कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाद में तय की जाएगी।

सचिवालय सुरक्षा रक्षक के 33 पदों पर मौका

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि सचिवालय सुरक्षा रक्षकों के 33 पदों के लिए भी 10 फरवरी से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च निर्धारित की गई है। सचिवालय सुरक्षा रक्षक के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी लंबाई, सीने का माप व वजन के संबंध में संबंधित कॉलम में विवरण दर्ज करेंगे।

Related Articles

Back to top button