उत्तर प्रदेशराज्य
दो सदस्यीय टीम करेगी जांच
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गोमती नगर विभूतिखंड स्थित होटल सेवी ग्रैंड में आग लगने की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। सीएफओ विजय कुमार सिंह ने एफएसओ इंदिरानगर और गाजीपुर को इसकी जांच सौंपी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। हालांकि टीम अन्य तकनीकी कारणों का पता लगा रही है।
छानबीन में होटल संचालक की लापरवाही भी सामने आई है। संचालक ने पार्किंग में क्लब खोल रखा था। आसपास गद्दे व कबाड़ भी रखे थे। इसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। अग्निशमन विभाग यह पता लगा रहा है कि पार्किंग में किसकी अनुमति से क्लब खोला गया था। गनीमत रही कि कुछ दिनों से क्लब बंद था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। अग्निशमन विभाग होटल संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा। यह पता लगाया जाएगा कि आखिर होटल का अलार्म सिस्टम क्यों नहीं बजा।