उत्तर प्रदेशराज्य
काकोरी बलिदान दिवस पर 19 दिसंबर को ड्रोन शो
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में 19 दिसंबर को होने वाले काकोरी बलिदान दिवस के मद्देनजर प्रदेश के 75 चित्रकार 75 मीटर लंबे कैनवास पर अपनी रंग और कूची से आजादी की शौर्यगाथा चित्रित करेंगे। इस दौरान ड्रोन शो भी किया जाएगा। इसमें क्रांतिवीरों की चित्रात्मक कहानी पेश की जाएगी। संस्कृति विभाग की ओर से काकोरी बलिदान दिवस पर को विविध आयोजन होंगे।
बलिदान का अमृत महोत्सव मनेगा। कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की शृंखला में हो रहा है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम- वर्ष 1857 का स्मरणोत्सव पर होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल हैं।