तीन दिवसीय कार्यक्रम में जुटेंगे लाखों लोग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूं तो भीमनगरी आयोजन किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है। यह एक सामाजिक मंच है। बावजूद इसके अब तक इस आयोजन में बसपा नेताओं का ही बोलबाला रहा है। बसपा का जनाधार खिसकते ही अब इस पर भगवा रंग चढ़ता जा रहा है। रात को डॉ. आंबेडकर शोभायात्रा का शुभारंभ करने कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य पहुंचीं। तीन दिवसीय आयोजन में दलित वर्ग के करीब दस लाख लोग हिस्सा लेंगे।
भीमनगरी महोत्सव के जरिए भाजपा दलितों के और करीब आ रही है। डॉ. आंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों भाजपाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। भीमनगरी महोत्सव को लेकर भाजपा की प्रदेश कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश पहले से ही सक्रिय हैं। इस बार बसपा नेताओं को कोई खास सक्रियता नहीं दिख रही है।भाजपा के स्थानीय विधायकों के अलावा भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधि भीमनगरी महोत्सव से जुड़कर कार्यक्रम को वृहद रूप देने में जुटे हैं। भीमनगरी महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज आ रहे हैं। वहीं, 16 अप्रैल को यूपी के एससी-एसटी कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं।