उत्तर प्रदेशलखनऊ
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने लखनऊ में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

कांग्रेसी ‘लोकतंत्र पर हमला बंद करो और ईडी का राजनीतिक दुरुपयोग बंद करो’ के पोस्टर लिए हुए थे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनिया से पूछताछ के विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुई हैं।इसके पहले पार्टी ने राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया था। राहुल से इस मामले में ईडी ने 50 घंटे से अधिक पूछताछ की थी।