उत्तर प्रदेशराज्य

2500 वाहनों के लिए बनेगी भूमिगत पार्किंग

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:इकाना स्टेडियम में हुए प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात काे लेकर फैली अव्यवस्था के बाद यहां स्थायी समाधान के लिए मंथन शुरू हो गया है। इसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व लविप्रा के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित कई अधिकारियों ने बुधवार को प्लान बनाने पर चर्चा की। साथ ही कई विभागों के लिए जिम्मेदारी भी तय कर दी। पीडब्ल्यूडी दिलकुशा से पिपराघाट जाने वाली सड़क को चौड़ी करेगा। साथ ही अंडरपास को चौड़ा करने का काम भी पीडब्ल्यूडी करेगा।

उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था के बाद जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीजी सिटी में 2500 या इससे अधिक क्षमता की वाहनों की भूमिगत पार्किंग विकसित की जाएगी। लविप्रा इसके लिए भूमि चिन्हित करेगा। शहीद पथ व सुलतानपुर रोड के जंक्शन पर लगने वाले जाम को देखते हुए एनएचएआइ क्लोवर लीफ का निर्माण करेगा। कानपुर रोड से गोमतीनगर विस्तार, इकाना स्टेडियम व सेक्टर सात की ओर आने वाले यातायात के लिए अहमामऊ व इकाना स्टेडियम के बीच एक रैंप बनेगा। अर्जुनगंज से मरी माता मंदिर की ओर पीडब्ल्यूडी सड़क को चौड़ी करेगा।

Related Articles

Back to top button